आज, 28 जून 2017 मे बिहार सफ़र के दौरान समस्तीपुर नेशनल हाईवे के मारगन चौक पर बजरंग दल के लोग ट्रक को रास्ते मे रोककर रास्ता जाम कर रखा था।
मै कार लेकर खड़ा ही हुआ था कि केसरिसा गमछा गले मे डाले कई लोग जय श्री राम का नारा लगाते आ पहुंचे, मैने पूछा क्यों रास्ता जाम है, पूछते ही कई लोगों ने मेरी कार के अंदर बैठी मेरे माता-पिता के साथ पत्नी पर नज़र डाली।
चूँकि मेरे पिता जी दाढ़ी रखे हुएे है आैर पत्नी नक़ाब पहनती है को देखते हुएे नारे बाज़ी तेज़ हो गई, जब तक समझ पाता दो लोगों ने कार के शीशे के अंदर सर घुसाकर कहा बोलो जय श्री राम वरना कार फूँक देंगे, मै दहशत मे हो गया।
वैसे मै सभी मज़हबों का बहुत सम्मान करता हूँ, मैं दिल से राम जी का सम्मान भी करता हूँ, उनकी जय करने मे मुझे कोई एतराज़ भी नही होता, लेकिन जिस दहशत मे वह मुझे जय श्री राम कहलाना चाहते थे मुझे अच्छा नही लगा, लेकिन दहशत मे मुझे जय श्री राम कहकर अपने परिवार को बचाकर वापस भागकर जान बचानी पड़ी।
कुछ दूर जाने के बाद मैने ट्विटर पर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को टैग करते हुएे ट्वीट किया, जिसके बाद जदयू के प्रवक्ता नीरज कुमार आैर राजद विधायक अखतरूल इस्लाम शाहीन को फोन करके मामले की जानकारी दी तथा अनुरोध किया कि तत्काल मामले मे पुलिस मुस्तैदी के साथ सक्रिय हो, ताकि कोई अप्रिय घटना ना घटे।
@NitishKumar समसतीपुर के मारगन चौक पर बजरंग दल ने नेशनल हाईवे को रोका, मेरी कार को रोक कर कहा जय श्रीराम वरना कार फूँक देंगे,जान बचाकर वापस pic.twitter.com/lXrBH7FIYO
— Munne Bharti (@munnebharti) June 28, 2017
बहरहाल, माँ को बहुत बीमार मामा से मिलाने के लिए किसी तरह रास्ता बदलकर मैं अपने ननिहाल रहीमाबाद पहुँचा।
जल्द ही दिल्ली की वापसी होने वाली है, लेकिन नीतीश कुमार के राज मे तांडव समझ मे नही आया, किसी को नुक़सान ना हो, लेकिन इसके बाद भी आज भी मेरे दिल मे राम जी को प्रति आस्था कम नही हुई।
अभी तक ज़हन से डर जा नही रहा है, यही वजह है कि समसतीपुर से वैशाली जाने के लिए रात 8 pm उस रोड से जाने मे इतनी दहशत रही कि समसतीपुर के शाहपुर बधौनी मे गुज़ारनी बेहतर समझी, अब सुबह रवानगी होगी, पता चला है कि अभी भी उस इलाके में तनाव है।
(M.Atharuddin Munne Bharti is a journalist with NDTV India. The content above first appeared on the author’s Facebook page.)