हम छोटे या बड़े युद्ध के लिए तैयार हैं: पाकिस्तानी रक्षामंत्री ख्वाजा आसिफ

0

भारतीय सेना प्रमुख दलबीर सिंह सुहाग के द्वारा अपने सैनिकों से छोटे युद्ध के लिए तैयार रहने की बातों का जवाब देते हुए धमकी भरे लहजे में पाकिस्तानी रक्षामंत्री ख्वाजा आसिफ ने कहा है कि पाकिस्तान छोटे या बड़े किसी भी तरह के युद्ध के लिए तैयार है, और युद्ध होने की स्थिति में वह भारत को बहुत क्षति पहुंचाएगा।
रेडियो पाकिस्तान के एक कार्यक्रम में भाग लेते हुए आसिफ ने कहा कि पाकिस्तान अमन में यकीन करता है, लेकिन किसी भी आक्रमण का कैसे जवाब देना है, यह भी जानता है। जबकि पिछले दिनों पाकिस्तानी प्रधानमंत्री नवाज शरीफ भी पीओके के कार्यक्रम को संबोधित करने गए थे।

आसिफ ने कहा, “हम शांति चाहते हैं, लेकिन अगर भारत के नेतृत्व पर युद्ध का उन्माद छाता है तो हम भारत को बहुत अधिक क्षति पहुंचाएंगे”

भारतीय सेना प्रमुख के बयान पर टिप्पणी करते हुए उन्होंने कहा, “अगर भारत छोटा या बड़ा युद्ध छेड़ता है तो पाकिस्तान माकूल जवाब देने के लिए तैयार है।”

साथ ही आसिफ ने यह भी कहा कि प्रधानमंत्री नवाज शरीफ शांति में विश्वास करते हैं। लेकिन इसका मतलब यह नहीं कि हम कमजोर हैं, हम हर हालात में माकूल जवाब देने को तैयार हैं।

उन्होंने कहा, “हमारे बलों ने 1965 में लाहौर पर कब्जा करने के भारतीय सपनों को कुचल दिया था और हम भविष्य में भी ऐसा ही करेंगे।”

पाकिस्तानी रक्षामंत्री ने यह भी कहा कि पाकिस्तानी सेना अब अधिक अनुभवी हो चुकी है और जानती है कि किसी चुनौती का कैसे जवाब देना है।

 

Previous articleLike father Anil Kapoor, now Sonam Kapoor plans to turn producer
Next articleSunny Leone responds to CPI leader’s controversial remark on her ads