जब माँ ही बेटे के रक्षक की जगह भक्षक बन जाय तो फिर क्या कहना. कुछ ऐसा ही घटना पुणे में सामने आई है, जहाँ एक माँ ने अपने बेटे की सिर्फ इसलिए हत्या कर दी क्योंकी अपने बेटे के नाम पर की गई 10 लाख की बीमा पालिसी उसे मिल जाय. इस मामले में एक नया विवरण सामने आया है, परिवारवालों का कहना है कि 13 वर्षीय बालक की हत्या उसकी मां राखी और उसके प्रेमी ने मिलकर पैसे के मकसद से की थी. जिससे कि 13 वर्षीय बालक चैतन्य के नाम पर किया गया 10 लाख की बीमा पॉलिसी उन्हें मिल सके.
राखी की मां और पड़ोसियों के साथ बातचीत में पता चला है की चैतन्य को समय समय पर टर्चेर किया जा रहा था. जिसमे वह कथित तौर पर चार घंटे के लिए व्यायाम और देर रात में उसे रखने के लिए उसे मजबूर करता था. यही कारण है की समय-समय पर चैतन्य को भूखे भी रहना पड़ता था.
इस मामले में जांच कर रही सहायक पुलिस निरीक्षक सूर्यकांत ने बताया कि राखी का पति तरुण चैतन्य के नाम पर एक बीमा पॉलिसी कराया था. साथ ही इस एक मामले में तरह-तरह के मामले उभर कर आ रहे हैं. हम आगे इस मामले की जांच कर रहे हैं और राखी की मां और उसके पति तरुण के बयान दर्ज करने के बाद 14 अगस्त तक एक निष्कर्ष पर पहुंचा जा सकता है.
बताया जा रहा है की राखी और उसके पति तरुण के बीच तलाक होने के बाद से ही राखी चैतन्य के नाम पर किया गया 10 लाख बीमा के लिया सतर्क थी. शायद यही कारण रहा होगा की राखी और उसके कथित प्रेमी, सुमित बीमा पॉलिसी से पैसे का दावा कर सके और मौत को एक दुर्घटना के रूप में चित्रित करने के लिए एक साजिश रची गई.
गौरतलब हो की चैतन्य की ऑटोप्सी की रिपोर्ट में पता चला है की चैतन्य को छाती और पेट में हुए आघात की वजह से मृत्यु हो गई. बाद में राखी ने भी यह कबूल कर लिया है की उसने एक बल्ले के साथ उसे पीटा था. साथ ही इस मामले में राखी के कथित प्रेमी सुमित को भी शनिवार को गिरफ्तार किया जा चूका है जिसे 12 अगस्त तक पुलिस हिरासत में भेज दिया गया है. और राखी को भी शुक्रवार को न्यायिक मजिस्ट्रेट के समक्ष प्रस्तुत किया था जिसे 10 अगस्त तक हिरासत में भेज दिया गया था।
इस मामले में राखी के पति का कहना है कि पहले भी राखी दो मामलों और मेरे खिलाफ तीन गैर संज्ञेय अपराध दर्ज किया था, जिसमे वह हमारे तलाक के निपटान में 25 लाख रुपये की मांग की थी.
राखी के 62 वर्षीय मां, नीला का कहना है की चैतन्य एक उत्कृष्ट गायक था और इंडियन आइडल में भाग भी लिया था. लेकिन राखी उसे गायन की कक्षाओं के लिए कभी प्रोत्साहित नहीं किया.