फ्रांस के एक बस में आग लगने से 43 लोगों की मौत

0

दक्षिण पश्चिम फ्रांस में एक बस में आग लगने से कम से कम 43 लोगों की मौत हो गई है। बस में आग लगने का कारण एक लॉरी से टकराना बताया जा रहा है। बस में 49 यात्री और एक चालक सवार था।

स्थानीय अधिकारियों और आपातकालीन कर्मचारियों के मुताबिक  बस पेंशन क्लब के सदस्यों को सैर पर ले जा रही थी तभी संत इमिलियन क्षेत्र में पुस्सेगुइन गांव के पास एक लॉरी से टकरा गई थी। हादसे में लॉरी का चालक भी मारा गया।

अधिकारियों के मुताबिक हादसे में बस और लॉरी दोनों के चालक मारे गए हैं।

वहीं इस हादसे को लेकर एथेंस की आधिकारिक यात्रा पर गये राष्ट्रपति फ्रांसवा ओलांद ने कहा है, “इस भयावह त्रासदी के बाद फ्रांस की सरकार पूरी तरह से जुटी हुई है।”

वहीं पांच अन्य यात्रियों को भी आग लगने से मामूली जख्म आये हैं, जबकि तीन अन्य सुरक्षित हैं। मौके पर कई आपात वाहन भेजे गए हैं।

इससे पहले भी एक हादसे में 42 लोगों की मौत हो गई थी।

Previous articleIndia, Africa must speak in one voice for UNSC reform: Modi
Next articleYoung Dalit writer attacked, threatened in Karnataka