श्री लंका दौरे के लिए हरभजन, इशांत और अमित मिश्रा की टीम इंडिया में वापसी

0

12 अगस्त से शुरू होने वाली श्री लंका भारत टेस्ट सीरीज के लिए बीसीसीआई ने भारतीय टीम घोषित कर दी। टीम में हरभजन सिंह, इशांत शर्मा और अमित मिश्रा की वापसी हुई है तो रविंद्र जडेजा को टीम में जगह नहीं मिली है। संदीप पाटिल ने टीम की घोषणा के दौरान कहा “करन शर्मा और मोहम्मद शमी की चोट सही नहीं हुई है, इसलिए उनके नाम पर विचार नहीं किया गया”। टीम की कमान विरोट कोहली के हाथों में रहेगी।

उन्होंने कहा कि “संतुलित टीम चुनने की कोशिश की है। यह श्री लंका दौरे के लिए बेस्ट टीम है। प्रज्ञान ओझा के नाम पर विचार किया गया था लेकिन श्रीलंकाई विकेटों को देखते अमित मिश्रा को चुना गया”। इस दौरे पर टीम इंडिया का कोई कोच नहीं रहेगा। अमित मिश्रा की टेस्ट टीम में चार साल बाद वापसी हुई है। 15 सदस्यीय टीम इस तरह है-
विराट कोहली (कप्तान)
शिखर धवन
मुरली विजय
के एल राहुल
चेतेश्वर पुजारा
अजिंक्या रहाणे
रोहित शर्मा
रिद्धिमान साहा
हरभजन सिंह
आर अश्विन
उमेश यादव
वरुण एरॉन
इशांत शर्मा
भुवनेश्वर कुमार
अमित मिश्रा

Previous articleWoman fights off panther to save her two month-old daughter in Rajasthan
Next articleसंसद में ‘घोटालों पर होगी अब राजनीती, किसका घोटाला बड़ा”