दिल्ली के डिप्टी सीएम और शिक्षा मंत्री मनीष सिसोदिया के घर के बहार कॉन्ट्रैक्ट शिक्षकों का प्रदर्शन

0

दिल्ली के विभिन्न स्कूलों में अपनी सेवा दे रहे गेस्ट टीचरों ने नियमित करने की मांग को लेकर आज उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया के घर के सामने प्रदर्शन किया। दिल्ली के विभिन्न स्कूलों में 17 हजार से ज्यादा गेस्ट टीचर है। प्रदर्शन कर रहे गेस्ट टीचरों का आरोप है कि हम अपनी मांग को लेकर दिल्ली नगर निगम कार्यालय गए थे, वहां पर हमारे साथ धक्का-मुक्की की गई।

गौरतलब है की दिल्ली सरकार ने भी अपने चुनावी मुद्दे में इस जगह दी और सभी गेस्ट टीचर्स को नियमित करने की बात कही थी|

सभी गेस्ट टीचर नगर निगम के स्कूलों में पढ़ा रहे हैं। इससे पहले भी गेस्ट टीचर नियमितिकरण की मांग को लेकर प्रदर्शन करते रहे हैं। मई माह में जंतर-मंतर पर सात दिनों तक आमरण अनशन पर बैठे गेस्ट टीचरों को अस्पताल में भर्ती कराना पड़ा था।

बताया जा रहा है कि दिल्ली में नगर निगम के स्कूलों में तैनात तीन हजार शिक्षकों का अनुबंध (कॉन्ट्रैक्ट) खत्म हो चुका है। बता दें कि गेस्ट टीचर को नियमित करने के साथ ही इससे पूर्व किसी गेस्ट टीचर को नहीं हटाने की मांग कर रहे हैं।

Previous articleInstall CCTVs at all prisons in India, ensure women constables at every police station: SC
Next articleVodafone tower, Aircel showroom targeted with grenades in Srinagar