गुलाम अली पर राजनीति कर रहे हैं केजरीवील, ममता: शिव सेना

0

पाकिस्तानी गजल गायक गुलाम अली को दिल्ली और पश्चिम बंगाल की सरकारों द्वारा कार्यक्रम के लिए आमंत्रित करने पर शिव सेना के नेता संजय राउत ने कहा कि इन दोनों राज्यों के मुख्यमंत्री वोटबैंक की राजनीति कर रहे हैं।

इतना ही नहीं इसे लेकर बॉलीवुड के गायक अभिजीत ने भी इस मुद्दे पर कुछ विवादास्पद ट्वीट किए हैं।

 

https://twitter.com/abhijeetsinger/status/652317292949143552

 

अली का शो मुंबई में होना था जो शिवसेना के विरोध के बाद रद्द हो गया। इसके बाद उनका पुणे का शो भी रद्द हो गया।

इसके बाद दिल्ली सरकार और पश्चिम बंगाल सरकार ने गुलाम अली को वहां शो करने के लिए निमंत्रण दिया। दिल्ली सरकार का निमंत्रन अली ने स्वीकार कर लिया है।

 

Previous articleपटना के एएसपी राकेश कुमार को बदमाशों ने मारी गोली, अस्पताल में भर्ती
Next articleSharif to raise Indian ‘ceasefire violations’ issue with US