पांच करोड़ की लागत से बने विकास रथ को लेकर सपाई आपस में ही भिड़ गए। जिस रथ को कल पत्रकारों को भी छूने से मना कर दिया गया था आज उसी पर शिवपाल यादव की फोटो ना होने से नाराज़ सपाई ने जमकर मार-पिटाई की।
जबकि रथ पर केवल मुलायम सिंह यादव और अखिलेश की तस्वीरें ही दिखाई गई है। घर की लड़ाई अब सड़कों पर लड़ी जाएगी शायद यहीं संदेश लेकर मुख्यमंत्री विकास रथ से प्रदेश भर का दौरा करेगें। आज से अखिलेश यादव उत्तर प्रदेश की यात्रा पर रवाना हुए है।
लखनऊ में यात्रा के आरंभ के समय सपा प्रमुख मुलायम सिंह यादव और पार्टी के यूपी प्रमुख शिवपाल सिंह यादव भी मौजूद रहे। बताया गया कि इस रथ यात्रा में अखिलेश के साथ करीब तीन हजार वाहन शामिल होंगे।
पिछले दिनों मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने अपने चाचा शिवपाल को उनके तीन समर्थकों समेत मंत्रिमंडल से भी निकाल दिया था।
जिसके बाद एक आपसी लड़ाई घर के अंदर शुरू हो गयी जो अब सड़कों पर उतर आई है। इससे पहले भी लखनऊ में पार्टी के विधायकों, सांसदों और अन्य पदाधिकारियों की एक बैठक में अखिलेश और शिवपाल के बीच सार्वजनिक रूप से कहासुनी और धक्कामुक्की हुई थी। बिल्कुल ऐसा ही नज़ारा विकास रथ के उद्घाटन के मौके पर दिखा। अब देखना ये होगा कि अखिलेश का ये विकास रथ कहीं विध्वंस रथ तो तब्दील न हो जाएं।