VIDEO: नशे में चूर सपा विधायक पुत्र ने मॉल कर्मचारी की लात घूसों से जमकर पिटाई की

0

उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में सत्ता के नशे में चूर विधायक पुत्र और उसके गुर्गों ने मिलकर मॉल के कर्मचारी की लात घूसों से जमकर पिटाई कर दी। कर्मचारी की गलती महज़ इतनी थी की उसने मॉल में मूवी देखने आये विधायक पुत्र और उसके गुर्गों से टिकट मांग लिया था। फिर क्या था  बस यही बात विधायक पुत्र को नागवार गुजरी  और उसने अपने गुर्गो के साथ मिलकर कर्मचारी की लात घूसों से जमकर पिटाई कर दी।

मामला सत्ता पक्ष के विधायक से जुड़ा हुआ था इसलिए पुलिस भी आरोपियों के समर्थन में खड़ी नज़र आई ये पूरा मामला मॉल में लगे सीसीटीवी कैमरे में रिकॉड हो गया |

लखनऊ के पॉश इलाके गोमतीनगर में  मंगलवार  देर रात सिद्धार्थ नगर से समाजवादी पार्टी के विधायक का बेटा उग्रसेन प्रताप सिंह अपने साथियों के साथ आइनॉक्स मॉल में मूवी देखने गया था। मूवी देखने से पहले हॉल में जाने वालों की वहां मौजूद गार्ड  टिकेट चेक करने लगा इसी कड़ी में टिकट चेक कर रहे कर्मचारी ने जब विधायक पुत्र और उसके समर्थकों से भी टिकेट माँगा तो  बस इसी बात से नाराज़ सपा विधायक के बेटे उग्रसेन प्रताप सिंह ने अपने गुर्गों के साथ मिलकर कर्मचारी पर लात घूसों की बरसात कर दी।

कर्मचारी पर अचानक हुए हमले से मॉल में अफरातफरी का माहौल हो गया। आरोप है कि कर्मचारी को बचाने आये सुपरवाइज़र को भी विधायक पुत्र और उसके गुर्गों ने जमकर पिटाई की। मॉल के अंदर हुए इस घटना में सूचना पाकर गोमतीनगर  थाने की पुलिस भी पहुंच गई लेकिन मामला सत्ता पक्ष से जुड़ा हुआ था इसलिए मामले में लीपापोती शुरू कर दी। हालांकि पुलिस तहरीर मिलने के बाद कार्रवाई की बात कर रही थी लेकिन सच ये  है की मामला सत्ता पक्ष से जुड़े होने के चलते पुलिस भी आरोपियों के आगे कमजोर  नज़र आई।

Previous articleSushma Swaraj makes come back as foreign minister on twitter!
Next articleGang-rape allegedly by youth Congress leaders rock Assam