मध्य प्रदेश की जेलमंत्री ने कहा, सिमी के लोगों को मार गिराने के लिए हमारी तारीफ होनी चाहिए

0

सिमी कार्यताओं के एनकाउंटर वीडियो सामने आने के बाद पुलिस कार्रवाई पर उठे गंभीर सवालों के बीच मध्य प्रदेश की जेलमंत्री ने कहा “आप लोगों को हमारी तारीफ करनी चाहिए कि हमने आरोपियों के भाग निकलने के बावजूद उन्हें मार गिराया।”

सोमवार को भोपाल सेंट्रल जेल से आठ विचाराधीन कैदी “भागे थे- जो“आतंकवादी” घोषित कर दिए गए जबकि अभी देश की किसी अदालत ने उन पर कोई आरोप तय नहीं किया था।

Photo courtesy: ANI

एनडीटीवी की खबर के अनुसार, पुलिस का दावा है उन लोगों ने 30 फुट ऊंची जेल की दावार फांदने से पहले एक सुरक्षा गार्ड को मार डाला, लेकिन इन कैदियों के भोपाल से सटे घने जंगल वाले इलाके में पाए जाने के बाद शूट किए गए एक वीडियो, जिसे कथित रूप से एक पुलिस वाले ने ही बनाया, में आवाज़ें सुनाई देती हैं कि गोलीबारी का वीडियो क्यों शूट किया जा रहा है, और एक और आवाज़ आती है, “इसके सीने में गोली मार दो…”

 

Previous articleमौहम्मद रफी के लिए ‘ऐ दिल है मुश्किल’ के डायलॉग पर, सोनू निगम ने लिखा, “RIP अदब” हम भारतीयों को अब तुम्हारी जरूरत नहीं
Next article1 woman killed, 4 civillians injured in multiple ceasefire violations by Pak troops along LoC in J&K