शनि मंदिर में महिलाओं के प्रवेश से बलात्कार में वृद्धि होगी: शंकराचार्य

0
द्वारिका-शारदापीठ के शंकराचार्य स्वरूपानंद अपने बयानों के कारण हमेशा ही चर्चा में रहते है। अभी ताजा बयान में उन्होंने कहा है कि शनिदेव मंदिर में महिलाओं के प्रवेश से बलात्कार में वृद्वि होगी।
पिछले दिनों महिलाओं के मंदिर में  प्रवेश को लेकर काफी बवाल मचा हुआ था। लेकिन लगातार विरोध के चलते सदियों पुरानी परम्परा को बदलते हुए
मंदिर में महिलाओं के मंदिर में प्रवेश को लेकर प्रतिबंध समाप्त कर दिया गया था।
उन्होंने एएनआई से बात करते हुए कहा कि प्रतिबंध हटने के कारण महिलाएं अब शनि मंदिर के अंदरूनी हिस्से के सबसे पवित्र स्थान पर प्रवेश कर रही हैं। ऐसा करने से शनि की दृष्टि उन पर पड़ेगी और इस वजह से बलात्कार जैसी घटनाएं हमारे समाज में बढ़ेगी।
शंकराचार्य स्वरूपानंद के बयान के बाद अभिनेत्री गुल पनाग ने इस पर त्वरित टिप्पणी करते हुए कहा कि उन्हें विश्वासनहीं होता ‘हमारे समाज में अब भी ऐसी बकवास मान्यताएं प्रचलित हैं। ‘
Previous articlePM Modi is the victim of ‘siyasi secular syndicate,’ alleges Mukhtar Abbas Naqvi
Next articleKejriwal asks Delhiites to save water for drought victims of Latur