राहुल ने एम्स पहुुंचकर जाना सुषमा स्वराज की तबियत का हाल

0

समाचार एजेंसी भाषा के अनुसार कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी आज विदेश मंत्री सुषमा स्वराज से मिलने एम्स पहुंचे जहां वह सीने में जकड़न की शिकायत होने के बाद से भर्ती हैं।

गांधी ने अस्पताल के कार्डियो-न्यूरो सेंटर में कुछ समय बिताया जहां गत 25 अप्रैल से सुषमा स्वराज का उपचार चल रहा है। सुषमा स्वराज के लोकसभा में विपक्ष के नेता रहने के समय से गांधी और उनकी मां एवं कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी के साथ उनका आत्मीय संबंध रहा है।प्रमुख अस्पताल ने कल कहा था कि स्वराज के स्वास्थ्य में लगातार सुधार हो रहा है और उन्हें जल्दी ही छुट्टी दे दी जाएगी।

एम्स ने मंत्री के लिए एक संयुक्त उपचार रणनीति तैयार करने के वास्ते एक चिकित्सा बोर्ड का भी गठन किया है। पिछले साल भी संसद की बैठक के दौरान जब सुषमा की तबीयत ठीक नहीं थीं तो सोनिया और राहुल दोनों उनके पास गए थे और उनके स्वास्थ्य के बारे में पूछताछ की थी।इससे पहले दो दिन पूर्व ही प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने भी एम्स जाकर सुषमा स्वराज की तबियत के बारें में जानकारी ली थी।

Previous articleपनामा पेपर्स में जिनके नाम आए हैं, उनके खिलाफ कानूनी कार्रवाई हो रही हैं: जेटली
Next articleAfter Salman Khan and Abhinav Bindra, IOA approaches AR Rahman, Sachin Tendulkar for Olympics goodwill ambassadors