प्रशांत भूषण, योगेंद्र यादव ने बनाई नई पार्टी, ‘स्वराज इंडिया’

0

आम आदमी पार्टी (आप) से अलग हुए प्रशांत भूषण और योगेंद्र यादव ने नई पार्टी बना ली। दोनों ने इसका ऐलान रविवार (2 अक्टूबर) किया। अपनी इस नई पार्टी का नाम ‘स्वराज इंडिया’ रखा है। गौरतलब है कि दोनों ने पहले ही ऐलान किया था कि वे 2 अक्टूबर को ही पार्टी का ऐलान करेंगे।

जनसत्ता की खबर के अनुसार, स्वराज अभियान के मीडिया प्रभारी अनुपम के अनुसार छह से ज्यादा राज्यों और 100 से ज्यादा जिलों में स्वराज अभियान की निर्वाचित इकाई बन चुकी है। राजनीतिक दल बनने के बाद भी स्वराज अभियान संगठन बरकरार रहेगा

 

Previous articleपाकिस्तान को आतंकवाद प्रायोजक देश घोषित करने की याचिका को पांच लाख लोगों ने दिया भरपूर समर्थन
Next article‘पॉक्सो ई-बॉक्स’: अब बच्चे कर सकते हैं यौन उत्पीड़न की सीधे शिकायत