दिल्ली: जासूसी के आरोप में खुफिया दस्तावेजों के साथ पाकिस्तानी उच्चायोग का अधिकारी गिरफ्तार

0
एक गुप्त जानकारी के आधार पर दिल्‍ली पुलिस की क्राइम ब्रांच ने खुफिया दस्तावेजों के साथ पाकिस्‍तानी उच्‍चायोग के एक अफसर मोहम्‍मद अख्‍तर को हिरासत में लिया है।

दिल्ली पुलिस ने पाकिस्तानी हाइकमिशन के इस स्टाफ के पास से सेना से जुड़े हुए बहुत ही गोपनीय दस्तावेज बरामद किए हैं। पुलिस पूछताछ कर रही है कि उसके पास से ये दस्तावेज कहां से और कैसे आए।

Photo courtesy: ndtv

इस अधिकारी को ऐसे समय हिरासत में लिया गया है, जब उड़ी हमले के जवाब में भारत की तरफ से पीओके में किए गए सर्जिकल स्ट्राइक के बाद दोनों देशों के रिश्तों में खासी तल्खी है।

जनसत्ता की खबर के अनुसार पाकिस्‍तान की ओर से लगातार हो रहे संघर्षविराम के उल्‍लंघन पर विदेश मंत्रालय ने पाकिस्‍तानी उच्‍चायुक्‍त अब्‍दुल बासित को तलब किया है।
उनसे इस अधिकारी के बारे में पूछा जा सकता है। अन्‍य जानकारी की प्रतीक्षा है। माना जा रहा है कि इस बाबत अब विदेश मंत्रालय ने पाक उच्चायुक्त अब्दुल बासित को बुलाकर इस पुछा जा संता है। माना जा रहा है कि गिरफ्तार किए गए मोहम्‍मद अख्‍तर के तार आंतकी संगठन आईएसआईए से जुड़े हो सकते हैं। जबकि खुफिया विभाग ने पड़ताल शुरू कर दी है।
Previous articlePakistan envoy Abdul Basit’s staffer arrested with India’s defence papers
Next articleBSF jawan killed in Pak shelling in RS Pura, civilians injured