पैरालंपिक पदक विजेताओं को 90 लाख रुपये नकद पुरस्कार

0

केंद्र सरकार ने रियो पैरालंपिक खेलों के पदक विजेताओं के लिए कुल 90 लाख रुपए के नगद इनाम का ऐलान किया। एक सरकारी विज्ञप्ति के अनुसार स्वर्ण पदक विजेता पैरालंपिक उंची कूद खिलाड़ी मरियप्पन थांगावेलू और भाला फेंक खिलाड़ी देवेंद्र झाझरिया को 30-30 लाख, वहीं शॉटपुट में रजत पदक विजेता दीपा मलिक को 32 लाख और उंची कूद में कांस्य पदक दिलाने वाले वरुण सिंह भाटी को 10 लाख प्रदान किये जाएंगे।

भाषा की खबर के अनुलार, सामाजिक न्याय और अधिकारिता मंत्री थावर चंद गहलोत जागरकता निर्माण और प्रचार योजना के तहत नगद इनाम देंगे।

Previous articleBarack Obama defends his decision not to use term Islamic terrorism
Next articleमहाराष्ट्र में यातायात पुलिसकर्मी शरीर पर धारण करेंगे कैमरे