पाकिस्तानी आर्मी की ताबड़तोड़ फायरिंग के बाद जम्मू नौशेरा क्षेत्र में रहने 1300 लोग हटाए गए

0

पाकिस्तानी जवानों द्वारा कल कई घंटे तक की गयी भारी गोलेबारी के बाद राजौरी जिले के नौशेरा क्षेत्र में कलसियां सीमावर्ती पट्टी में रहने वाले 1300 से अधिक लोगों को हटाकर सुरक्षित स्थान भेजा गया है। एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने कहा, ‘‘हमने संघर्षविराम उल्लंघन की वजह से कलसियां सीमाक्षेत्र से लोगों को निकाला है।’

भाषा की खबर के अनुसार,अधिकारी के मुताबिक लोगों को इन इलाकों से निकालकर सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया गया है। अधिकारियों के मुताबिक दो हजार से अधिक आबादी वाला कलसियां एलओसी के बहुत करीब है और यहां पाकिस्तान की बॉर्डर एक्शन टीम के हमले का खतरा रहता है।

Previous articleSubramanian Swamy favours making surgical strikes video public
Next article‘Balloons, pigeon with threatening messages part of Pakistan’s psychological operation’