पैरा ओलंपिक: भारत के लिए गोल्ड लाने वाले मरियाप्पन ने कभी ट्रक एक्सीडेंट में खोई थी टांग

0

भारत ने परालम्पिक खेलों में शानदार शुरूआत की जब मरियाप्पन थंगावेलू ने पुरूषों की टी42 उंची कूद में आज दूसरे दिन स्वर्ण पदक जीता जबकि वरूण भाटी को कांस्य पदक मिला।

भारत के शरद कुमार पोडियम पर जगह बनाने में नाकाम रहे ।

थंगावेलू ने 1 . 89 मीटर की कूद लगाकर पीला तमगा जीता जबकि भाटी ने 1 . 86 मीटर की कूद के साथ तीसरा स्थान हासिल किया । रजत पदक अमेरिका के सैम ग्रीव ने जीता ।

कुमार 1 . 77 मीटर की कूद लगाकर छठे स्थान पर रहे ।

थंगावेलू ने अपने 10वें प्रयास में 1 . 77 मीटर की कूद लगाई जबकि पोलैंड के लुकाज मामजाज, चीन के झिकियांग झ्िंाग और कुमार ने भी 1 . 77 मीटर की कूद लगाई ।

बाद में भाटी ने 1 . 83 मीटर की कूद लगाई लेकिन थंगावेलू ने उनसे बेहतर प्रदर्शन करके स्वर्ण पदक जीता।

गोल्ड मेडल जीतने के बाद से सोशल मीडिया पर दोनों विजेताओं को खूब प्रशंसा मिल रही है,वीरेन्दर सहवाग,सचिन तेंदुलकर ने भी ट्वीट करके मरियाप्पान को शुभकामनाएं दी।

Previous articleZakir Naik’s NGO donated Rs 50 lakh to Rajiv Gandhi Trust
Next articleKapil’s bribe charge backfires, BMC points at more violations