देखें वीडियो: शाहदरा स्टेशन पर्किंग में गर्मी के कारण गाड़ियों में लगी भंयकर आग, पलभर में जल गई कई गाड़ियां

0

शाहदरा रेलवे व मेट्रो स्टेशन में खड़ी गाड़ियों में तेज गर्मी के कारण अचानक से आग लग गई। देखते ही देखते एक के बाद एक गाडियां अचानक से जलने लगी। गाड़ियों में अपने आप से आग लगते देख लोग परेशान हो गए जिससे सारे इलाके में अफरा-तफरी फैल गई।

बताया गया कि गाड़ियों में अपने आप आग लगी जिसके बाद मौजूद लोगों ने अपने-अपने तरीके से आग बुझाने की कोशिश की लेकिन आग पर काबू नहीं पाया गया।

 

कई लोगों ने दममकल गाड़ियों के लिए फायर स्टेशन फोन किया लेकिन लगभग आधे घंटे बाद ही गाड़िया मौके पर पहुंच सकी जब तक कई गाड़िया जलकर राख हो चुकी थी।

इस दुर्घटना में किसी के हताहत होने की खबर नहीं है। ‘जनता का रिपोर्टर’ ने मौके पर पहुंचकर घटना की जानकारी ली। मौजूद लोगों ने किसी प्रकार की साजिश से इंकार किया। केवल गर्मी को ही आग का कारण बताया। जबकि पुलिस अभी जांच कर रही है कि आखिर आग क्यों लगी।

आपको बता दे कि पास ही मेट्रो स्टेशन है और रेलवे स्टेशन भी इस पर्किंग के पास ही है। आस-पास के लोगों ने समझदारी दिखाकर किसी भी बड़ी दुर्घटना हो होने से रोक दिया है।

Previous articleकपिल का शो छोड़ने के बाद सनी लियोनी के साथ नज़र आएंगे सुनील ग्रोवर
Next article17-year-old was blackmailed with morphed naked photo, Rajasthan Police blames girl’s upbringing