पिछले चार दिनों में पुलिस और खुफिया विभाग की सर्तकता ने जासूसी के आरोप में फहात नाम के एक और व्यक्ति को पकड़ा है। फहात यूपी का रहने वाला है और समाजवादी पार्टी के नेता मुनव्वर चौधरी का पीए बताया जाता है।
दिल्ली पुलिस और खुफिया विभाग ने गुरुवार को एक जासूसी रैकेट का पर्दाफाश किया था। जिसमें पाकिस्तान के लिये रक्षा दस्तावेजों की बरामदगी के साथ जासूस मौहम्मद अख्तर को गिरफ्तार किया था।
फिर इसके बाद विभाग ने दो और लोगों को गिरफ्तार कर इस पूरे रैकेट को दिखाया था। प्राप्त जानकारी के अनुसार पुलिस पिछले 6 माह से इन लोगों की तलाश में थी। इन लोगों पर बॉर्डर पर तैनात भारतीय सुरक्षा बल से जुड़ी सीक्रेट जानकारी पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी आईएसआई तक पहुंचाने का आरोप है।
जनसत्ता की खबर के अनुसार फिलहाल पुलिस ने कुल चार लोगों को पूछताछ के लिए पकड़ा था। पुलिस ने महमूद अख्तर, रमजान खान और सुभाष जांगिड़ को पकड़ा था। इन तीनों को दिल्ली के चिड़िया घर के पास से पकड़ा गया था। जबकि महमूद अख्तर पाकिस्तान उच्चायोग के वीजा विभाग में काम करता था।