केजरीवाल के खिलाफ बीजेपी का पोस्टर वार लिखा ‘डियर केजरीवाल मच्छर स्ट्राइक’ ही करके दिखाओ’

0

सर्जिकल स्‍ट्राइक की तारीफ करते हुए अरविंद केजरीवाल ने पीएम मोदी से अपील की थी कि पाकिस्तान के उन दावों को गलत साबित करें की भारतीय सेना ने कोई सर्जिकल स्ट्राइक नहीं किया।

केजरीवाल की इस बात पर बीजेपी ने अब पोस्टर वार किया है। दिल्ली बीजेपी की युवा इकाई भारतीय जनता युवा मोर्चा की ओर से दिल्ली में जगह-जगह होर्डिंग लगवाए गए हैं, जिसमे सीएम अरविंद केजरीवाल पर व्यंग्य करते हुए कहा गया है “डियर केजरीवाल, ‘मच्छर स्ट्राइक’ ही करके दिखाओ, कुछ करके तो दिखाओ।”

Photo courtesy: ndtv

दरअसल. बीते कुछ दिनों से दिल्ली में जिस तरह से डेंगू और चिकनगुनिया बड़े पैमाने पर फैला हुआ है और सुप्रीम कोर्ट लगातार दिल्ली सरकार को फटकार लगा रहा है उसे मुद्दा बनाते हुए बीजेपी केजरीवाल पर व्यंग्य करके कह रही है कि आप कुछ तो करके दिखाओ।

एनडीटीवी की खबर के अनुसार, आम आदमी पार्टी नेता संजय सिंह से जब इस पोस्टर के बारे में पूछा गया तो वह बोले, ‘सस्ती लोकप्रियता के लिए ओछी राजनीति करना बीजेपी का काम है इसलिए मैं इस विषय में नहीं पड़ना चाहता।’

Previous articleIndian women’s hockey team must correct mistakes of Rio Olympics, says coach Neil Hawgood
Next articleManohar Parrikar says no need to release surgical strike video