जयराम पहुंचे कोरिया ओपन बैडमिंटन के फाइनल में

0

भारतीय बैडमिंटन खिलाड़ी अजय जयराम ने शनिवार को सातवीं विश्व वरीयता प्राप्त चीनी ताइपे के चाऊ तिएन चेन को मात देकर छह लाख डॉलर इनामी राशि वाले कोरिया ओपन सुपरसीरीज के पुरुष एकल वर्ग के फाइनल में प्रवेश कर लिया है। जयराम, जिनकी विश्व वरीयता 32 है, ने तिएन चेन को सीधे गेमों में 21-19, 21-15 से हराय़ा।

जयराम अब फाइनल मुकाबले में रविवार को सर्वोच्च विश्व वरीयता प्राप्त चीन के चेन लोंग का सामना करेंगे।

जय़राम ने पहले गेम से ही दिखा दिय़ा था कि वह आसानी से मैच छोड़ने वाले नहीं हैं। जयराम एक समय 11-8 से आगे चल रहे थे कि तभी तिएन चेन ने लगातार सात अंक हासिल करते हुए 15-11 की बढ़त बना ली।

जयराम ने भी इसके बाद पलटवार करते हुए स्कोर 16-16 से बराबर किया और बेहद कड़ा संघर्ष करते हुए पहला गेम 21-19 से अपने नाम कर लिया।

जयराम पहला गेम जीतने के बाद दूसरे गेम में और भी ऊंचे मनोबल के साथ उतरे।

उन्होंने आक्रामक रुख अपनाते हुए शुरुआती बढ़त हासिल कर ली। हालांकि एक समय 6-10 से पीछे चल रहे तिएन चेन ने वापसी करते हुए स्कोर 12-12 कर लिया। जयराम ने लेकिन इसके बाद शानदार प्रदर्शन करते हुए आखिरी छह अंक लगातार अर्जित करते हुए मैच जीत लिया।

जयराम अबतक तिएन चेन के खिलाफ पांच मैच खेले हैं जिनमें से  तीन जीते ऐर दो हारे हैं।

Previous articleIndia lose doubles match to Czech in Davis Cup, trail 1-2 in tie
Next articleWife and lover arrested for her husband’s murder in Delhi