Times Now ने दिखाईं छुट्टी मनाते मनीष सिसोदिया की तस्‍वीरें, तो ट्विटर यूर्जस का अर्णब गोस्वामी पर फूटा गुस्सा

0

दरअसल, 15 सितंबर को टाइम्स नाऊ पर दिल्ली के उपमुख्यमंत्री के खिलाफ #AAPHaiAbroad ट्रेंड करवाया गया था। इसपर मनीष सिसोदिया की कुछ फोटोज और एक वीडियो को दिखाया जा रहा था। इसमें दर्शाया जा रहा था की एक तरफ दिल्ली में जहां लोग डेंगू और चिकुनगुनिया से कराह रहे हैं वही केजरीवाल के मंत्री विदेश में सैर कर रहे हैं ।

इसपर लोगों ने टाईम्स नॉऊ के पत्रकार अर्णब गोस्वामी को जमकर बुरा भला कहा और ट्विटर पर #ArnabModiKaKuttaHa टॉपट्रेंड में शामिल रहा।  लोगों का कहना है कि टाइम्स नाऊ ऐसी खबरें दिखाता है जिससे बीजेपी का फायदा और उन खबरों को दबाता है जिससे बीजेपी का नुकसान हो।

लोगों ने सवाल किया है कि अर्णब काला धन, मंदी, भ्रष्टाचार, अच्छे दिन के मुद्दों को क्यों नहीं उठाते। एक शख्स ने कहा है कि अर्णब को पत्रकारिता छोड़कर बीजेपी ज्वॉइन कर लेनी चाहिए। साथ ही यह भी दावा किया गया है कि अर्णब के पिता और चाचा बीजेपी में शामिल हैं और बीजेपी की टिकट पर एमसीडी का चुनाव भी लड़ चुके हैं।

https://twitter.com/NavenduSingh_/status/776701683648704512

Previous articleIndian-origin MIT scientist wins award for research on radio waves
Next article‘This is India, you have to first perform before reaping reward’