ओडिशा सड़क दुर्घटना में 7 लोगों की मौत, 5 घायल

0

ओडिशा के गंजाम जिले में रंधा के पास गुरुवार को एक मिनी ट्रक और एक बस की टक्कर में एक महिला समेत कम से कम 7 लोगों की मौत हो गई और पांच अन्य लोग गंभीर रूप से घायल हो गए।

हादसे को लेकर बरहमपुर के पुलिस अधीक्षक सार्थक सारंगी ने बताया कि घटना उस वक्त हुई जब एक सब्जी मंडी से खरीदकर लाई गई सब्जियों को एक मिनी ट्रक से बस में रखा जा रहा था कि तभी एक अन्य ट्रक वहां खड़े दोनों वाहनों से आकर टकरा गया।

यह बस एनएच-16 पर बरहमपुर की ओर जाने वाली थी।

पुलिस अधीक्षक के मुताबिक छह लोगों की मौत घटनास्थल पर ही हो गई जबकि एक अन्य व्यक्ति ने अस्पताल में दम तोड़ दिया। उन्होंने बताया कि घायलों को एमकेसीजी मेडिकल कॉलेज और अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां घायलों की स्थिति नाजुक बताई जा रही है।

इस घटना के बाद गंजाम जिले के कलेक्टर प्रेम चंद्र चौधरी ने मृतकों के परिजनों को वित्तीय सहायता देने की घोषणा भी की है।

Previous articleIndia announces $10 bn credit for Africa
Next articleViolence in Karnataka village after Muslim barbar refuses to close shop