पश्चिम बंगाल में अवैध हथियार चिंताजनक_

0

पश्चिम बंगाल के राज्यपाल के.एन.त्रिपाठी ने राज्य में अवैध हथियारों की मौजूदगी पर चिंता जताते हुए हथियारों को लाने वालों की तत्काल गिरफ्तारी की मांग की। त्रिपाठी ने यहां संवाददाताओं से कहा, “अवैध हथियारों को जब्त करना चाहिए और राज्य में इसे लाने वाले लोगों को तत्काल गिरफ्तार करना चाहिए।”

राज्य में हत्या करने की अंधाधुंध घटनाओं व अवैध हथियार फैक्ट्री के उद्भेदन के मद्देनजर राज्यपाल की यह टिप्पणी सामने आई है।

इस महीने की शुरुआत में मुर्शिदाबाद जिले के कांदी में एक समारोह के दौरान कई लोगों को पिस्तौल लहराते हुए नाचते दिखाया गया था, जिसके बाद विपक्षी वाम मोर्चे के विधायकों ने विरोध स्वरूप राज्य विधानसभा में खिलौना पिस्तौल लहराया था।

वहीं, जुलाई में शहर के उपनगर में एक शूटआउट के दौरान एक व्यक्ति की हत्या कर दी गई थी, जबकि दो लोगों को गोली मारकर घायल कर दिया गया था, जबकि अगस्त में नदिया जिले में एक अवैध हथियार फैक्ट्री का उद्भेदन हुआ था।

फैक्ट्री से दो दर्जन आग्नेयास्त्र तथा 100 से अधिक देसी बम जब्त किए गए थे।

Previous articleSack Rajan if he doesn’t cut interest rate: Swamy to Prime Minister
Next articlePolice looking for ‘Superman’ in Australia to reward him for his bravery