नहीं रहे वरिष्ठ पत्रकार वेद भसीन

0

वरिष्ठ पत्रकार वेद भसीन का जम्मू एवं कश्मीर में गुरुवार रात निधन हो गया। भसीन (86) पिछले कई महीनों से मस्तिष्क बीमारी से पीड़ित थे। वह लगभग छह दशकों से पत्रकारिता में सक्रिय थे।

उन्हें जम्मू एवं कश्मीर की अंग्रेजी पत्रकारिता में ‘ग्रैंड ओल्ड मैन’ के नाम से जाना जाता है।

उनका जन्म श्रीनगर में हुआ था लेकिन उन्होंने स्कूली शिक्षा जम्मू से की। उन्होंने 1947 से पहले पंजाब विश्वविद्यालय (लाहौर) से अपनी स्नातकोत्तर शिक्षा पूरी की।

भसीन 1964 से 2000 तक ‘कश्मीर टाइम्स’ समाचार पत्र के संपादक रहे।

वह अपने अटूट धर्मनिरपेक्ष विचारों और समाज के गरीब तबके के प्रति अपने सहयोग के लिए जाने जाते हैं। उनके निधन पर राज्य में व्यापक शोक व्यक्त किया जा रहा है।

Previous articleMonkeys in Asia harbouring virus from humans
Next articleचेन्नई की पृथिका बनेगी देश की पहली ट्रांसजेंडर पुलिस सब-इंस्पेक्टर