दिल्ली पुलिस के 6 कर्मी हुए बर्खास्त, कैदी को खरीदारी कराने ले जाने का आरोप

0

दिल्ली में एक उप-निरीक्षक सहित छह दिल्ली पुलिस कर्मियों को बर्खास्त कर दिया गया है, आरोप है की वो एक विचाराधीन कैदी गैंगस्टर को खरीदारी के लिए ले गए थे। बर्खास्त किये गए कर्मियों के नाम हैं, अश्विनी (सहायक उप निरीक्षक), राजेश (हेड कांस्टेबल), संजय, कृष्ण, योगेंद्र और पदम (कांस्टेबल)। यह सभी दिल्ली सशस्त्र पुलिस के तीसरी बटालियन में तैनात थे।

एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया की इन सभी कर्मियों को दिल्ली और दिल्ली के बाहर, अस्पताल आदि, दिल्ली के जेलों से अदालतों के बीच के विचाराधीन कैदियों के परिवाहन की ज़िम्मेदारी सौपीं गयी थी।

एक अधिकारी ने कहा, “वह पहले भी कर्तव्य की उपेक्षा हेतु बर्खास्त किये गए थे और कल ही तीसरे बटालियन डीसीपी द्वारा बर्खास्तगी के फार्म के लिए निलंबित कर दिया गया था। ”

पुलिस के अनुसार यह घटना 27 अगस्त को सूचित की गयी थी जब गैंगस्टर मनोज बक्करवाला को सुनवाई के लिए आगरा ले जाया गया था और पुलिसकर्मी तुरंत सुनवाई के बाद मनोज बक्करवाला के साथ दिल्ली लौटने वाले थे। दिल्ली रवाना होने से पहले मनोज ने जूते की खरीदारी की इच्छा व्यक्त की और पुलिस अधिकारीयों ने इच्छा को मानते हुए कथित तौर पर उसको खरीदारी पर ले जाने के लिए सहमत भी हुए।

शॉपिंग आर्केड में एक शॉप के ओनर ने अपने मीडिया मित्रों को मामले की सूचना दी और घटना को कैमरे पर रिकॉर्ड भी किया, जिसके बाद उन ह पुलिसकर्मियों को उसी दिन में निलंबित कर दिया गया।

Previous articleHoney Singh’s Dheere Dheere video with Hrithik and Sonam is out now,
Next articleनहीं रहे धर्म को चेहरा देने वाले कलाकार योगेन्द्र रस्तोगी