जम्मू-कश्मीर के बारामूला में आतंकवादियों और सुरक्षा बलों के बीच मुठभेड़

0

जम्मू-कश्मीर में आज बारामूला जिले के रफिाबाद में चल रही है आतंकवादियों और सुरक्षा बलों के बीच मुठभेड़, रिपोर्टों के अनुसार दो उग्रवादी क्षेत्र में ही कहीं छुपे हैं जिसकी वजह से सुरक्षा बल तलाशी अभियान पर हैं।

26 अगस्त को बारामूला जिले के उरी क्षेत्र में नियंत्रण रेखा (एलओसी) रेखा के पास सुरक्षा बलों के साथ एक अज्ञात उग्रवादी की मुठभेड़ में मौत हो गयी थी।

भारत और पाकिस्तान के बीच राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार स्तर की वार्ता की हाल ही में रद्द के कारण नियंत्रण रेखा पर भरी मुठभेड़ हो रही है, जिसमें दो आतंकवादियों को जिंदा पकड़ लिया गया था और कई नागरिक मारे गए थे।

Previous article2 FIRs lodged against Radhe Maa in two months
Next articleCrucial RSS-BJP Coordination meet starts to resolve differences