जम्मू एवं कश्मीर को मिला Rs 80,000 करोड़ का पैकेज

0

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शनिवार को जम्मू एवं कश्मीर के विकास के लिए Rs 80,000 करोड़ के आर्थिक पैकेज की घोषणा की।

जम्मू एवं कश्मीर की दिनभर की यात्रा पर पहुंचे मोदी ने यहां शेर-ए-कश्मीर क्रिकेट स्टेडियम में एक रैली को संबोधित किया। उन्होंने जैसे ही यह घोषणा की, वहा उपस्थित लोगों ने खुशी और उत्साह से इसका स्वागत किया।

राज्य के 2014 के बाढ़ पीड़ितों, किसानों, उद्यमियों, पर्यटन क्षेत्र, युवा रोजगार और बुनियादी ढांचे को इस बहुप्रतीक्षित आर्थिक पैकेज का लाभ मिलेगा।

आर्थिक पैकेज की घोषणा करते हुए मोदी ने कहा, “यह अंतिम नहीं है, यह तो महज शुरुआत है।”

मोदी ने कहा, “केवल दिल्ली का खजाना ही नहीं, दिल्ली का दिल भी कश्मीर के निवासियों के लिए हमेशा खुला रहेगा।”

मोदी ने कहा कि वह कश्मीर को पर्यटकों का सबसे पसंदीदा पर्यटन स्थल बनाना चाहते हैं।

मोदी ने कहा, “कश्मीर के लिए मेरा प्यार मुझे यहां खींच लाया है। कश्मीर ने काफी मुश्किलें सही है। मैंने बाढ़ पीड़ितों की तकलीफें महसूस की है।”

जम्मू एवं कश्मीर के विकास पर जोर देते हुए मोदी ने कहा, “हम जम्मू-श्रीनगर राजमार्ग पर Rs 34,000 करोड़ खर्च करेंगे। इससे 12 घंटे की यात्रा घटकर साढ़े तीन घंटे की हो जाएगी।”

मोदी ने कहा, “कश्मीरियत के बिना भारत अधूरा है। इस धरती ने सूफीवाद को जन्म दिया है, जिसने हमें सभी को साथ रखना सिखाया है।”

मोदी ने कहा, “हमें घाटी और लद्दाख क्षेत्र में युवाओं के लिए रोजगार के अवसर पैदा करने होंगे।”

Previous articleसंघ के प्रचारक के रूप में काम कर रहे हैं मोदी: लालू यादव
Next articleLeft on winning track in Kerala, BJP has reasons to cheer