आत्महत्या से पहले Whatsapp पर लिखा, “मुझे ऐसी दुनिया में नही रहना जहाँ इंसान से ज्यादा पैसो की कीमत है”

0

दिल्ली में उस समय एक चौकाने वली घटना सामने आई जब चौदह साल के स्वर्णिम ने खुद को फांसी लगाकर आत्महत्या कर डाली।

जी हाँ, दिल्ली के वेलकम इलाके में रहने वाले एक चौदह साल के बच्चे ने आत्महत्या करने से पहले अपना सुसाइड नोट व्हाट्सप्प के स्टेटस पर लिखा था ।

स्वर्णिम के रिश्तेदारों ने बताया की वो अपने माता पिता के तलाक से बहुत परेशान था जिसकी वजह से दो दिन पहले उसने फांसी लगाकर जान दे दी।

स्वर्णिम ने मरने से पहले व्हाट्सप्प पर स्टेटस अपडेट किया जिसमे कहा गया था की वह इस दुनिया में नही रहना चाहता जहां इंसान से ज्यादा लोग पैसे को महत्व देते हैं।

यह हैं स्वर्णिम् पर स्वर्णिम के आखिरी शब्द “दोस्तों, आप सभी मेरी ज़िन्दगी का एहम हिस्सा हो लेकिन मुझे ऐसी दुनिया में नही रहना जहाँ इंसान से ज्यादा पैसो की कीमत है। ”

स्वर्णिम के माता पिता का तलाक हो चूका था जिसके बाद उसकी माँ दुबई में और पिता दिल्ली में रहते थे।

तलाक के बाद स्वर्णिम अपने मौसी और मौसा के साथ उनके घर में रहता था, उसके मौसी मौसा के अनुसार स्वर्णिम एक बहुत ही खुशमिज़ाज बच्चा था, मगर कोई ये नही जानता था कि उसके अंदर इतना दर्द भरा हुआ था।

Previous article… तो ये हैं Whatsapp के नए फीचर्स
Next articleSonakshi Sinha’s witty reply to question ‘What makes you so damn ugly’?