आईआईटी स्नातक है हार्ले डेविडसन चोर

0

हैदराबाद में, एक शोरूम से मंगलवार को टेस्ट ड्राइव के बहाने हार्ले डेविडसन की चोरी हो गयी थी, पुलिस के मुताबिक चोरी करने वाला एक सरकारी तेल कंपनी ओएनजीसी का एक कर्मचारी है और भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान का ग्रेजुएट है।

30 वर्षीय टी किरण कल रात मुंबई में पकड़ा गया था, पुलिस के अनुसार उसके पिता सेना की सेवा में हैं और हैदराबाद में ही रहते हैं। सीसीटीवी फुटेज और कॉल रिकॉर्ड की मदद से पुलिस ने उसको ट्रैक किया है।

पुलिस ने बताया कि किरण कथित तौर पर हैदराबाद के बंजारा हिल्स के एक शोरूम में गया और एक “टेस्ट ड्राइव” के लिए बाइक लेने से पहले एक फार्म भरा जिसमें उसका हर विस्तार नकली था, यहां तक की उसका नाम भी। चुराई गयी बाइक हार्ले डेविडसन स्ट्रीट 750 थी, जिसकी एक्स शोरूम कीमत लगभग 4.32 लाख रुपये है।

चोरी से पहले, वह कथित तौर पर पैसे निकालने के लिए एक एटीएम में दाखिल हुआ, और रास्ते में ही एक हेलमेट भी खरीदा। पुलिस का कहना है कि किरण मुंबई जाने के रास्ते पर बाइक ले जा रहा था।

Previous articleSunny Leone responds to CPI leader’s controversial remark on her ads
Next articleसामूहिक बलात्कार के बाद पंजाब के लुधियाना में की हत्या