अब बाबा रामदेव ला रहे हैं “आटा नूडल्स”

0

आज जब नूडल्स का विवाद चरम पर है, रामदेव अपनी खुद की नूडल्स की ब्रांड की घोषणा की। उन्होंने कहा कि यह मैदा से नहीं बनाया जाएगा, लेकिन स्वस्थ विकल्प से भरपूर होगा। उन्होंने यह भी बताया कि यह नूडल्स किसी भी व्यक्ति के लिए हानिकारक नहीं होंगे और न ही नशे की लत होगी।

गुरुवार को बाबा रामदेव ने नूडल्स की अपनी एक नई ब्रांड “आटा नूडल्स” की घोषणा करते हुए बताया कि यह नूडल्स गेहूं के बने होंगे, और बिलकुल भी हानिकारक नही होंगे। उत्तराखंड में नूडल्स के शुभारंभ के अवसर पर रामदेव ने कहा “इसमें मैदा नहीं है और यह बच्चों के लिए मैगी का एक स्वस्थ विकल्प प्रदान करेगी।”

योग गुरु कहते है कि इन नूडल्स का सेवन पूरी तरह से सुरक्षित और स्वस्थ है, 2014 में रामदेव के स्वामित्व में पतंजलि समूह का उत्पादनों ने लगभग 1200 करोड़ रुपये का कारोबार किया। यही नही कुछ ही समय में पॉवेरविता नाम से पतंजलि का एक अन्य उत्पाद शुरू करने जा रहे है, जिसकी तुलना कॉमप्लान, हॉर्लिक्स और बॉर्नविटा जैसी बड़ी ब्रांड्स के साथ की जाएगी।

Previous articleहिंदू चरमपंथियों के कारण मूस्लिम लेखक एमएम बशीर को बंद करना पड़ा अपने अखबार में रामायण की चौपाई
Next articleराजस्थान में हुआ एक नाबालिक के साथ रेप