लखनऊ में शादी करने का दबाव डालने पर प्रेमी ने की अपनी प्रेमिका की हत्या, प्रेमी गिरफ्तार

0
लखनऊ में एक  प्रेमी ने अपनी प्रेमिका की इसलिए हत्या कर दी क्योंकि उसकी प्रेमिका उसके ऊपर शादी करने का दबाव डाल रही थी लेकिन प्रेमी की शादी कहीं और तय हो चुकी थी  जिसके बाद  शादी में रोड़ा बन रही प्रेमिका को उसके प्रेमी ने मौत के घाट उतार दिया  मामला लखनऊ के अलीगंज इलाके का है जहां बीते 25 मार्च को एक युवती की लाश बोरी में मिली थी युवती की हत्या की गई थी पुलिस ने छानबीन  शुरू की और  युवती की शिनाख्त गोयल चौराहा अलीगंज निवासी सीमा के रूप में हुई सीमा का अपने पड़ोस में  रहने वाले संतोष नाम के युवक से प्रेम प्रसंग चल रहा था लेकिन इसी बीच संतोष के घरवालो ने उसकी शादी दूसरी जगह तय कर दी थी और संतोष का तिलक भी कर दिया गया था लेकिन इसके बावजूद सीमा संतोष को छोडने को तैयार नहीं थी उसके ऊपर  शादी का दबाव बनाती थी और उससे बार उससे मिलने के लिए कहती थी और संतोष सीमा से पीछा छुड़ाना चाहता था और अपने घर वालो  के मुताबिक शादी करना चाहता था लेकिन उसको डर था की सीमा उसकी शादी में खलल डाल सकती है जिसके बाद उसने 24 तारीख को सीमा को गोमतीनगर मिलने के लिए बुलाया और उसके मुह में कपडा ठूस के उसका मुह दबा के उसकी हत्या कर दी और एक ईट मार मार के  उसका चेहरा भी  बिगाड़ दिया और लाश को बोरी में भरके अलीगंज इलाके में ही फेक दिया पुलिस ने पूरी घटना का खुलासा करते हुए आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।

क्या था पूरा मामला 
लखनऊ में पाश इलाके अलीगंज में बीते 25 मार्च को  एक 25 युवती  महिला की लाश मिलने से इलाके में सनसनी मच गई थी  मौके पर पहुंची पुलिस ने महिला के शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया था   महिला की शिनाख्त  नहीं हो सकीथी .महिला कौन है और उसकी हत्या किसने की है। इसका खुलासा पुलिस के लिए चुनौती बना था जिसके बाद लखनऊ पुलिस इस मामले की जाँच में जुट गई है। पुलिस ने सीमा की हत्या का खुलासा करते हुए उसके पति संतोष को गिरफ्तार कर लिया है |

क्या कहना है पुलिस का 
लखनऊ के एसएसपी राजेश पाण्डेय ने बताया कि  उस युवती से लड़के के पहले से सम्बन्ध थे  इस बीच लड़के  के घर वाले उसकी शादी कही तय कर दी थी लड़के का तिलक भी हो चुका था लड़के का यह कहना है इस बीच लड़की ने फिर से उसके पास आने का और अपने साथ रहने का दबाव बनाना  शुरू किया कर दिया  । जिसके कारण लड़के ने डिसाईड किया की इस लड़की को मार देंगे । इसी के तहत वो शाम को घर से ले गया गोमती नगर में गोमती का बना हुआ पुल है उसके निचे कुछ जगह है जहा पर उसे हत्या की । हत्या करने के बाद उसे बोरियां पहनाकर रिक्शा पर लादकर ले जाकर केंद्रीय विद्यालय अलीगंज  के पास फेक दिया । संतोष से  पूछा गया की  घटना को अकेले क्यों अंजाम दिया  । तो उसने कहा की मेरी शादी तय हो गयी थी तिलक हो गया था वो कैंसिल हो जाती फि हमारे घर वालो को आफत हो जाती।

Previous articleMP High Court rejects CBI probe into Vyapam even as autopsy report confirms Namrata Damor was murdered
Next articleThose who file false complaints against govt officers could soon be punished, says PM’s office: Sources