राशिद पर स्याही फेंकने की जिम्मेदारी हिंदू सेना ने ली

0

हिंदू सेना नामक एक संस्था ने सोमवार को जम्मू एवं कश्मीर के विधायक इंजीनियर राशिद पर स्याही फेंकने की जिम्मेदारी ली है। पुलिस ने यहां प्रेस क्लब के बाहर दो संदिग्धों को हिरासत में ले लिया है। राशिद ने इसके पहले, ऊधमपुर में हुए ट्रक हमले में घायल खलासी की यहां हुई मौत पर एक संवाददाता सम्मेलन को संबोधित किया था।

राशिद के चेहरे पर स्याही पोतने वाले गाय का अपमान करने के लिए राशिद के खिलाफ नारे लगा रहे थे।

इसी महीने राशिद ने गोमांस पार्टी दी थी। इसके बाद विधानसभा में भाजपा विधायकों ने उनकी पिटाई की थी।

Previous articleBihar polls 3rd phase: 27% candidates with criminal record
Next articleकेनेडी के हत्यारे की फोटो वास्तविक