बिहार के भागलपुर के कहलगांव में रैली के जरिए कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर निशाना साधा। सोनिया ने कहा कि मोदी पैकेजिंग और री-पैकेजिंग में माहिर हैं।
कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा कि मोदी सरकार के 17 महीनों के कार्यकाल में सरकार ने केवल कुछ खास उद्योगपतियों को फायदा पहुंचाया है। उन्होंने कहा कि मोदी सरकार की गलत नीतियों की वजह से देश को नुकसान हो रहा है।
सोनिया ने यह भी कहा कि किस तरीके से आरक्षण को लेकर आरएसएस नई रणनीति बनाने में जुटी हुई है। साथ ही मोदी द्वारा दिए गए सवा लाख करोड़ के विशेष पैकेज को भी खोखला वादा करार दिया।
इसके साथ-साथ सोनिया ने महागठबंधन के मुख्यमंत्री पद के उम्मीदवार नीतीश कुमार की प्रशंसा भी की और कहा कि उनकी छवि अच्छी है। उन्होंने जनता से नीतीश को फिर से मुख्यमंत्री बनाने के लिए वोट देने का आह्वान भी किया।