भारतीय उच्चायोग के प्रवक्ता ने गुरुवार को कहा कि भारत की यात्रा करने वाले पाकिस्तानियों को कोई खतरा नहीं है।
इस तरह की अफवाह है कि पाकिस्तान के विदेश कार्यालय ने भारत की यात्रा के लिए कोई यात्रा सलाह (ट्रैवल एडवाइजरी) जारी की है। भारतीय उच्चायोग के प्रवक्ता ने कहा कि “हम पहले की ही तरह से पाकिस्तानी नागरिकों को वीजा दे रहे हैं।”
डॉन आनलाइन के मुताबिक भारतीय उच्चायोग के प्रथम सचिव (प्रेस एवं सूचना) बलबीर सिंह ने कहा, “पाकिस्तानी नागरिकों को वीजा देने में कोई देरी नहीं की जा रही है। हमारी गतिविधियां पहले की ही तरह चल रही हैं।”
पाकिस्तानी नागरिकों के खिलाफ शिवसेना की कार्रवाई पर उन्होंने कहा कि भारत की यात्रा पर जाने वाले पाकिस्तानियों को कोई खतरा नहीं है।
उन्होंने कहा, “यह सब मीडिया का फैलाया है। भारत में जमीनी हकीकत बिलकुल अलग है।”
पाकिस्तान के विदेश कार्यालय के एक अधिकारी ने ‘डॉन’ को बताया कि मंत्रालय नई दिल्ली स्थित पाकिस्तानी उच्चायोग के संपर्क में है। हाल की घटनाओं के मद्देनजर यह जरूरी है कि भारत में पाकिस्तानी नागरिक लगातार अपने उच्चायोग के संपर्क में रहें।
सरकारी अधिकारी ने कहा, “हम हालात पर निगाह रखे हुए हैं। अगर शिवसेना की गतिविधियों की वजह से स्थिति ऐसी ही बनी रही तो फिर अधिकारी हमारे नागरिकों के लिए ट्रैवल एडवाइजरी जारी कर सकते हैं।”
अधिकारी ने साफ कर दिया कि अभी कोई एडवाइजरी जारी नहीं की गई है।