पंजाब के उपमुख्यमंत्री सुखबीर सिंह बादल ने सिखों के धर्मग्रंथ ‘गुरु ग्रंथ साहिब’ के अपमान के कारण राज्य में भड़की हिंसा के चलते इसी वर्ष नवंबर में राज्य में होने वाले कबड्डी विश्व कप के रद्द होने की मंगलवार को घोषणा कर दी। बादल उपमुख्यमंत्री के अलावा राज्य के खेल मंत्री भी हैं। उन्होंने कहा कि हाल ही में गुरु ग्रंथ साहिब का अनादर किए जाने के चलते उन्होंने 14 से 28 नवंबर के बीच होने वाले कबड्डी विश्व कप को रद्द करने का निर्णय लिया है।
राज्य सरकार के सूत्रों ने बताया कि गुरु ग्रंथ साहिब का अनादर किए जाने के कारण राज्य में भड़की हिंसा और अस्थिरता के चलते कबड्डी विश्व कप रद्द करने का निर्णय लिया गया।
बादल ने एक वक्तव्य जारी कर कहा, “कबड्डी पंजाबियों की पहचान है और ग्रामीण खेलों में उनकी सर्वोच्चता का प्रमाण भी। लेकिन गुरु ग्रंथ साहिब का जिस तरह अनादर किया गया है और पूरा सिख समुदाय इस घटना के कारण जिस गम और गुस्से से गुजर रहा है, ऐसे में कोई खेल आयोजन करना उचित नहीं होगा।”
गौरतलब है कि कबड्डी विश्व कप में कई देशों की टीमें हिस्सा लेने वाली थीं और महिला कबड्डी का भी आयोजन होना था।