यूपी पंचायत चुनाव में दूसरे चरण का मतदान जारी

0

पंचायत चुनाव के लिए यूपी में दूसरे चरण का मतदान जारी है। इसमें जिला पंचायत के 785 व क्षेत्र पंचायत के 19,520 वार्डों से सदस्य पद के लिए चुनाव मंगलवार को हो रहा है। यह चुनाव प्रदेश के 73 जिलों के 203 ब्लॉकों में हो रहा है।

चुनाव के लिए कुल 19,836 मतदान केंद्र बनाए गए हैं। इन केंद्रों पर कुल 2,87,97,545 मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग कर सकेंगे।

जिला पंचायत सदस्य के 785 पदों के लिए कुल 13045 प्रत्याशी मैदान में हैं। इस पद के लिए कुल 14039 प्रत्याशियों ने नामांकन पत्र दाखिल किया था। जांच के दौरान 186 नामांकन रद्द हो गए थे जबकि 679 ने अपनी दावेदारी वापस ले ली थी।

इसी तरह क्षेत्र पंचायत सदस्य के 19,520 पदों के लिए कुल 1,04,270 प्रत्याशी चुनाव मैदान में हैं। इस पद के लिए कुल 1,11,991 प्रत्याशियों से नामांकन किया था। इसमें से 1041 प्रत्याशियों के नामांकन जांच में रद्द कर दिए गए थे जबकि 6517 ने अपनी दावेदारी वापस ले ली थी।

पहले चरण में हुई हिंसा की घटनाओं के कारण दूसरे चरण में शांतिपूर्ण मतदान आयोग के लिए चुनौती बना हुआ है। मतदान सुबह सात बजे शुरू हुआ था और शाम पांच बजे तक चलेगा।

 

Previous article13 persons killed in landslide in Pakistan
Next articleDavid Cameron talks tough, Islamophobia to be declared crime