बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने हरियाणा में दो दलित बच्चों को जिंदा जलाए हत्या पर केंद्रीय मंत्री समेत भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के कुछ नेताओं के द्वारा दिए गए विवादास्पद बयानों के बाद कहा कि वह ऐसे बयानों से अचंभित हैं। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने ऐसे बयानों पर हैरानगी जताते हुए गुरुवार को ट्वीट किया, “हरियाणा में दलित लोगों की दुखद हत्या के बाद केंद्रीय मंत्री सहित भाजपा के नेताओं द्वारा बेतुके बयानों से अचंभित हूं।”
उल्लेखनीय है कि जद (यू) के नेता नीतीश कुमार ने हरियाणा की घटना पर तंज कसते हुए बुधवार को ट्वीट किया था, “कहां गए ये कहने वाले कि हमारी सरकार बना दो, सबकुछ ठीक हो जाएगा।”
गौरतलब है कि हरियाणा के एक गांव में दो दलित बच्चों की जिंदा जलाकर हत्या कर देने की घटना के लिए केंद्रीय मंत्री वी़ क़े सिंह ने गुरुवार को पारिवारिक झगड़े को जिम्मेदार ठहराया और कहा कि “अगर कोई किसी कुत्ते पर पत्थर फेंकता है तो उसके लिए सरकार को दोषी नहीं ठहराया जा सकता।