झारखंड पर्यटन के ब्रांड एंबेसडर होंगे धौनी

0

झारखंड के मुख्यमंत्री रघुबर दास ने रविवार को कहा कि झारखंड के पर्यटन का प्रचार-प्रसार इसके ब्रांड एंबेसडर और भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान महेंद्र सिंह धौनी करेंगे। दास ने यहां विश्व पर्यटन दिवस पर ‘अनएक्सप्लोर्ड झारखंड-2105’ कार्यक्रम में कहा, “2 अक्टूबर को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 13 करोड़ की लागत से होने वाले मालुती के टेराकोटा मंदिरों के संरक्षण का अभियान आनलाइन शुरू करेंगे।”

दास ने कहा कि राज्य में पारिस्थितिकीय पर्यटन, धार्मिक पर्यटन, सांस्कृतिक पर्यटन, मेडिकल पर्यटन, एडवेंचर और खनन पर्यटन की पर्याप्त संभावनाएं हैं।

उन्होंने कहा कि राज्य में मेडिकल पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए अपोलो अस्पताल को प्रतीकात्मक एक रुपये में जमीन दी गई है।

Previous articleमक्का भगदड़ : मृतकों की संख्या 1090 हुई, 35 भारतीय शामिल
Next articleहैदराबाद में कड़ी सुरक्षा के बीच गणेश प्रतिमाओं का विसर्जन