घाटी से गिरफ्तार हुआ लश्कर का आतंकवादी : सेना

0

सेना का कहना है कि उसने जम्मू एवं कश्मीर के कुपवाड़ा जिले से लश्कर-ए-तैयबा के एक आतंकवादी को गिरफ्तार किया है। सेना के रक्षा विभाग के प्रवक्ता लेफ्टिनेंट कर्नल एन.एन.जोशी ने बताया, “सेना ने बुधवार सुबह कुपवाड़ा के हंदवाड़ा में द्रषपुरा के जंगलों से एक लश्कर आतंकवादी को पकड़ा।”

उन्होंने कहा कि इलाके में गश्त लगा रही राष्ट्रीय राइफल की एक टीम ने एक आदमी को ‘संदिग्ध तरीके से घूमता पाया।’ उसके पास से 9 एमएम की पिस्तौल मिली है।

जोशी ने आईएएनएस को बताया, “पूछताछ में उस आदमी ने अपना नाम बिलाल अहमद नजर बताया। उसने बताया कि वह बद्राहार (कुपवाड़ा) के चाहन मोहल्ले का रहने वाला है। उसकी निशानदेही पर एके 47 राइफल और अन्य जंगी सामान मिले हैं।”

जोशी ने कहा कि गिरफ्तार आदमी को आगे की जांच के लिए हंदवाड़ा पुलिस को सौंप दिया गया है।

Previous articleनहीं रहे मोदी के आध्यात्मिक गुरु स्वामी दयानंद
Next articleTraffic restored on Jammu-Srinagar highway