कश्मीरी विधायक पर स्याही फेंकी, 2 हिरासत में

0

जम्मू एवं कश्मीर के विधायक इंजीनियर राशिद के चेहरे पर एक हिंदू संस्था के कार्यकर्ताओं ने सोमवार को स्याही फेंकी। पुलिस ने इस मामले में दो लोगों को हिरासत में ले लिया है।

राशिद पर प्रेस क्लब के बाहर हमला किया गया। यहां उन्होंने ऊधमपुर में ट्रक हमले में जख्मी हुए कश्मीर निवासी खलासी की मौत पर एक संवाददाता सम्मेलन को संबोधित किया था।

राशिद के चेहरे पर स्याही पोती गई। काली स्याही उनके कपड़ों पर भी फैल गई। राशिद के एक सहयोगी पर भी स्याही फेंकी गई। अचानक हुई इस कार्रवाई से वहां मौजूद पत्रकार हक्का-बक्का रह गए।

इसी महीने राशिद ने गोमांस पार्टी दी थी। इसके बाद विधानसभा में भाजपा विधायकों ने उनकी पिटाई की थी।

Previous articleशिव सेना के विरोध के बाद बीसीसीआई ने पीसीबी के साथ बैठक रद्द की
Next articleपरमाणु हथियार मुद्दे पर अमेरिका से वार्ता नहीं : पाकिस्तान