उत्तर प्रदेश में राजधानी एक्सप्रेस में बुधवार को कथित आतंकवादी घुसने की खबर से अफरा-तफरी मचने के बाद गुरुवार को रेलवे महानिदेशक (डीजी) ने राज्य में आतंकवादी घटनाओं को लेकर अलर्ट जारी कर दिया।
रेलवे के महानिदेशक जावीद अहमद के मुताबिक, गवर्नमेंट रेलवे पुलिस(जीआरपी) के सभी 65 थानों के लिए यह आतंकी अलर्ट जारी किया गया है। कानपुर, मुरादाबाद, बरेली, गोरखपुर, इलाहाबाद, वाराणसी, गाजियाबाद, मेरठ, आगरा और मथुरा से चलने वाली रेलगाड़ियों पर रेलवे पुलिस बल (आरपीएफ ) की निगरानी बढ़ाने का आदेश दिया गया है।
उल्लेखनीय है कि कि कुछ दिन पहले फरूखाबाद रेलवे स्टेशन को भी बम से उड़ाने की धमकी दी गई थी। धमकी देने वालों को गिरफ्तार कर लिया गया था। इसके अलावा उत्तर प्रदेश में रेलवे पटरी को काटने की घटना भी सामने आ चुकी है। ऐसी घटनाओं से रेलवे के अधिकारियों की नींद उड़ी हुई है।
रेलवे से जुड़े सूत्रों के मुताबिक, इन्हें देखते हुए वरिष्ठ अधिकारियों ने त्योहारी सीजन में यह अलर्ट जारी किया है।
रेलवे सूत्रों की मानें तो सुरक्षाबलों की कमी को लेकर नई दिल्ली मुख्यालय को पत्र भेजा गया था। इसके बाद रेलवे के बड़े स्टेशनों पर जीआरपी को आरपीएफ का सहयोग मिल सकेगा। इससे त्योहारी सीजन में जहरखुरानी गिरोह को पकड़ने में मदद मिलेगी।