Uttarakhand Board Exam 2021 Date: उत्तराखंड बोर्ड ऑफ स्कूल एजुकेशन (UBSE) ने उत्तराखंड बोर्ड परीक्षा 2021 की तारीखों की घोषणा कर दी है। राज्य में कक्षा 10वीं और 12वीं की परीक्षा 4 मई से शुरू होगी और 22 मई 2021 को समाप्त होगी। परीक्षा का पूरा शेड्यूल (टाइम टेबल) जल्द UBSE की आधिकारिक वेबसाइट ubse.uk.gov.in पर जारी कर दिया जाएगा।
बोर्ड परीक्षा 4 मई से 22 मई तक दो पालियों में आयोजित की जाएगी। कक्षा 10वीं के छात्रों के लिए परीक्षा सुबह 8 से 11 बजे तक होगी जबकि कक्षा 12वीं के छात्र दोपहर 2 से शाम 5 बजे तक परीक्षा में उपस्थित रहेंगे। कक्षा 10वीं और कक्षा 12वीं दोनों के लिए प्रैक्टिकल और इंटरनल मार्किंग एग्जाम 03 अप्रैल से 25 अप्रैल 2021 तक आयोजित किए जाएंगे। परीक्षा में शामिल होने वाले छात्र अधिक जानकारी के लिए ubse.uk.gov.in पर जा सकते हैं।
कक्षा 10 और कक्षा 12 के लिए बोर्ड परीक्षाएं हिंदी के पेपर के साथ शुरू होंगी। हाई स्कूल के छात्रों के लिए विज्ञान, गणित और अंग्रेजी का पेपर क्रमशः 07, 11 और 18 मई को आयोजित किया जाएगा। 01 जून से 15 जून 2021 के बीच कॉपियों की चेकिंग का काम होगा और परीक्षा का रिजल्ट 15 जुलाई से पहले घोषित किए जाने की उम्मीद हैं।
परीक्षा उत्तीर्ण करने के लिए छात्रों को प्रत्येक विषय में कम से कम 33 प्रतिशत अंक प्राप्त करने होंगे। इसे क्लियर करने के लिए 40 प्रतिशत का कुल स्कोर प्राप्त करना होगा। बोर्ड परीक्षा के लिए पंजीकरण प्रक्रिया पूरी हो गई है।