5 रुपये में योगी सरकार गरीबों को देगी चावल, रोटी, दाल, सब्जी और पापड़ की थाली

0

यूपी सरकार आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के आम नागरिकों को सस्ती एवं रियायती दरों पर अच्छी गुणवत्ता का पौष्टिक एवं स्वच्छ आहार उपलब्ध कराएंगी जिसकी कीमत पांच रूपए थाली होगी।

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, प्रदेश के मंत्री लक्ष्मी नारायण चौधरी ने कहा कि थाली में चावल, रोटी, दाल, एक सब्जी और पापड़ होगा। इसकी कीमत मात्र पांच रूपए होगी। छत्तीसगढ़ का अनुभव बताते हुए उन्होंने कहा कि छत्तीसगढ़ में मैंने पांच रूपए की थाली ली।

वहां का किचन साफ सुथरा था। साथ ही उन्होंने बताया कि खाना पकाने के लिए ईंधन के रूप में लकड़ी का इस्तेमाल किया गया था। खाना स्वादिष्ट था और खाना बनाने वाली जगह की साफ सफाई संतोषजनक थी।

मध्यप्रदेश सरकार ने भी ‘दीनदयाल थाली’ शुरू की है। योजना 7 अप्रैल को भोपाल और ग्वालियर में एक साथ शुरू की गई थी। बता दें कि, लक्ष्मी नारायण चौधरी के पास डेयरी विकास, धार्मिक मसले, संस्कृति, अल्पसंख्यक कल्याण, मुस्लिक वक्फ और हज विभाग हैं।

Previous articleAriana Grande ‘broken’ after UK concert terror attack
Next articleकेजरीवाल के दिवंगत साढ़ू सुरेंद्र कुमार बंसल के घर ACB ने मारा छापा