विडियो में देखिए: शाहरुख खान की ‘दिल से’ कही गई कुछ बातें

0

शाहरूख खान की दिल से मूवी तो आपको याद ही होगी जो एक स्वीट लवस्टोरी थी। शाहरुख को फिर से याद आए है अपने पुराने दिन। दरअसल शाहहरुख की फिल्म ‘दिल से’ ने कर लिेए हैं पूरे 18 साल पूरे जिसे लेकर शाहरुख ने अपने इंस्टाग्राम अकांउट पर एक विडियो पोस्ट की है।

शाहरुख ने ट्वीट करके फिल्म की कॉस्ट और क्रू को शुक्रिया कहा है। शाहरुख खान के “दिल से’ फिल्म के किरदार के काम को अब तक के सबसे अच्छे कामो में गिना जाता है।

इसके मुख्य कलाकार शाहरुख खान, मनीषा कोइराला तथा प्रीति जिंटा थे। फ़िल्म की कहानी मणिरत्नम ने लिखी तथा इस फिल्म के गाने खासे लोकप्रिय थे।

शाहरूख के ट्वीट के बाद बॉलिवुड डिम्पल गर्ल प्रीती ज़िंटा ने भी ट्वीट में लिखा 18 साल पूरे होने पर दिल से शुक्रिया

https://twitter.com/realpreityzinta/status/767181211290787840?ref_src=twsrc%5Etfw

 

Previous articleFrightening! Mishap averted after SpiceJet aircraft comes close to Emirates plane
Next articleSeeking sexual favour will count as bribe under new anti-corruption bill