सलमान और यूलिया हैं शादीशुदा रोमानिया के टैबलॉयड ने दिए संकेत

0

पिछले दो दशक से हिन्दुस्तानी फिल्म इंडस्ट्री के मोस्ट एलिजिबल बैचलर बने हुए सलमान खान की शादी कब होगी इस बात का इंतजार उनके चाहने वाले बरसों से कर रहे हैं लेकिन अब जो खबर आई है।वो सलमान के प्रशंसकों को चौंका सकती है। रोमानिया के टैबलॉयड क्लिक ने यूलिया वंतूर को ‘Doamna Khan’ कहकर संबोधित किया है इसका ट्रांसलेट किया जाए तो इसका मतलब होता ‘Royal Mrs Khan’ लेकिन अभी तक इस खबर की पुष्टी नहीं की गई है।

जनसत्ता की खबर के अनुसार सलमान खान लेह-लद्दाख में कबीर खान की मूवी ट्यूबलाइट की शूटिंग कर रहे हैं।जहां पर यूलिया वैंतूर सलमान को कंपनी दे रहीं है। सलमान खान और यूलिया लद्दाख में साथ घूमते  रहते और सोशल मीडिया पर दोनों की तस्वीरें भी आए दिन दिख जाती हैं। हाल ही में सलमान और यूलिया की दलाई लामा से मुलाकात वाली तस्वीरें भी सामने आई जिसमें दोनों साथ बैठकर दलाई लामा से बाते करते दिख रहें थे।

दूसरी तरफ जब सलमान के पिता सलीम खान से सलमान की शादी के बारे में पूछा गया तो उन्होने कहा-ये तो अल्लाह ही जानता है कि सलमान की शादी कब होगी।खबरें आई थी कि सलमान और यूलिया इस साल के आखिरी तक शादी कर लेंगे। लेकिन, इसको लेकर दोनों तरफ से कोई बयान नहीं आया। यूलिया को सलमान के परिवार और दोस्तों के साथ काफी करीबी नजर आती हैं।

यूलिया को कई बार सलमान खान के दोस्त और परिवार के सदस्यों के साथ देखा गया है।
साल 1980 में जन्मीं यूलिया ने टीवी प्रजेंटर और मॉडल के तौर पर काम किया है। यूलिया समाज सेवक पेरेंट्स की इकलौती संतान हैं। यूलिया के पेरेंट्स रोमानिया में होप फाउंडेशन चलाते हैं। यूलिया के शौक भी सलमान खान से मिलते-जुलते हैं। सलमान और यूलिया दोनों को ही घुड़सवारी का काफी शौक है।
सलमान और लूलिया हैं शादी शुदा रोमानिया के टैबलॉयड ने दिए संकेत

Previous articleAmnesty says its employees did not raise anti-India slogans
Next articleI don’t give credit to anyone for my career: Esha Gupta