बिग बॉस के आने वाले सीज़न प्रोमो के लिए सलमान खान का नया अवतार सामने आ गया है। प्रोमो में सलमान एक अंतरिक्ष यात्री के रूप में नज़र आएंगे। रिर्पोट्स के अनुसार सूट को सलमान के पसंदीदा डिज़ाईनर एशले रिबेलो ने डिज़ाईन किया है।
photo courtesy: DNAइस बार बिग बॉस 10 मशहूर हस्तियों के साथ-साथ आम लोगों के लिए होगा।
लोनावा में एक नयी थीम के साथ बिग बॉस का पूरा सेट बनाया जाएगा
फिलहाल सलमान लद्दाख में शूट होने वाली अपनी फिल्म टयूबलाईट में व्यस्त हैं जहां वो चाईनीज़ एक्ट्रेस ज़ू ज़ू के अपोज़िट होंगे फिल्म इंडो-चाईनीज़ प्रेम कहानी पर आधारित होगी