छोड़ो पॉकीमेन गो, सलमान खान ने लांच किया ये खास गेम

0

बींग ह्यूमन के ब्रांडएंबेसडर सलमान खान के नाम पर बना गेम ‘बींग सलमान : द ऑफिशियल गेम’ लॉंच हो गया है। सलमान ने खुद ट्वीट कर इस बात की घोषणा की। “माइ ऑफिशियल गेम,’बींग सलमान’ गेम इज़ आउट नाओ! खेलो” कैप्शन के साथ पोस्टेड इस 45 सेकंड की वीडियो में उन्होंने गेम के बारे में जानकारी दी।

यह वीडियो सलमान के फैंस को इस गेम के स्पेशल इफैक्ट और लुक की एक झलक देता है। दबंग एक्टर ने इस वीडियो से गेम में अपने तीनों अवतारों को खुद इंट्रड्यूस भी किया है।

सलमान ने वीडियो में कहा, “आइए आपको अपने ऑफिशियल गेम के बारे में बताता हूं। कहते हैं इस दुनिया में सात लोग एक जैसे दिखते हैं। सात का तो पता नहीं लेकिन हमने 3 को ढूंढ लिया है।

इन तीनों की जिंदगियां तो अलग-अलग हैं लेकिन इनकी जिंदगी का मकसद एक ही है।” “आईए हम ‘चुलबुल पांडे’ (पहले किरदार) से मिलते हैं। उसका उद्देश्य दुनिया से अन्याय को खत्म करना है। ‘टाइगर’ (दूसरा किरदार) का उद्देश्य आतंकवाद को खत्म करना है। ‘प्रेम’ (तीसरे किरदार) का उद्देश्य सारी गंदगी का सफाया करना है”

Previous articleHow humans ruined 97% of most species-rich places on Earth
Next articleUsain Bolt advised to eat beef, won 9 Olympics gold: BJP MP