चाहे हॉलिवुड हो या बॉलिवुड सेलिब्रिटी़ज़ को अक्सर ऐसे सवालों का सामना करना पड़ जाता है। जिनका जवाब देना उनके लिए मुश्किल हो जाता है।
और कभी कभी सवाल इतने व्यक्तिगत हो जाते है। जिसका जवाब पब्लिक प्लेटर्फाम में देना उन्हे दुविधा में डाल देता है।
इसी तरह का वाक्या हुआ पाकिस्तानी एक्टर फवाद खान के साथ जो बॉलिवुड फिल्मों में काम कर चुके हैं। मीडिया रिर्पोट्स के अनुसार मेलबर्न में एक पत्रकार ने फवाद खान से सवाल किया
“पाकिस्तान और हिन्दुस्तान में एक सांस्कृतिक फर्क है जहां बॉलिवुड ने वेस्टर्न रूख अपना लिया है। और फिल्म में रोमांस को दिखाने के लिए किसिंग सीन दिखाता है। आप इसे कैसे देखते है।”
लेकिन इससे पहले फवाद खान कुछ बोल पाते रिचा चड्ढा ने माइक संभालते हुए फवाद के बचाव में जवाब दिया और कहा माफ करना बीच में रोकने के लिए।
“आप जानते हैं हम पर बहुत लंबे वक्त तक ब्रिटिश ने रूल किया है। माफ करना मेरा जवाब अगर किसी को बुरा लगे तो लेकिन अगर आप इतिहास देखें तो आपको पता चलेगा कि ब्रिटिश ने एक साम्रज्य को दो हिस्सों में कर दिया नोर्थ और साउथ कोरिया की तरह”
मुझे लगता है हमे ये पुरानी लकीर को पीटना बंद कर देना चाहिए।
फवाद खान और रिचा चड्ढा इन दिनो इंडियन फिल्म फेस्टिवल अटेंड करने ऑस्ट्रेलिया गए हुए हैं।