हिमाचल प्रदेश की प्रसिद्ध पर्यटन नगरी मनाली से देश को शर्मसार कर देने वाली घटना सामने आई है। रूस की एक महिला पर्यटक ने आरोप लगाया है कि मनाली में दो अज्ञात लोगों ने उसके साथ दुष्कर्म किया।
समाचार एजेंसी भाषा की रिपोर्ट के मुताबिक, कुल्लू की पुलिस अधीक्षक शालिनी अग्निहोत्री ने शुक्रवार(26 अक्टूबर) को बताया कि घटना बृहस्पतिवार रात की है जब महिला रात में खाना खा कर एक सुनसान इलाके से गुजर रही थी। उन्होंने बताया कि महिला की शिकायत पर मनाली पुलिस थाने में संबंधित धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है।
पुलिस अधीक्षक ने आगे बताया कि पीड़िता का चिकित्सकीय परीक्षण करा लिया गया है और मनाली थाने के प्रभारी अनिल कुमार मामले की जांच कर रहे हैं।
बता दें कि यह कोई पहली दफा नहीं है कि जब कुल्लू और मनाली पर्यटन स्थलों में किसी विदेशी महिला को हवस का शिकार बनाया गया है। इससे पहले भी कई बार विदेशी महिलाओं के साथ लूटपाट और गैंग रेप जैसी घटनाएं सामने आ चुकी हैं।